वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चाड स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत गैर-जरूरी राजनयिकों को इंजामिना में हमले होने की आशंका के कारण अफ्रीकी देश छोड़ने का आदेश दिया है.
अमेरिका ने वहां तैनात अमेरिकी बलों के परिवारों से भी देश छोड़ने को कहा है, क्योंकि सशस्त्र समूह चाड की राजधानी इंजामिना की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, 'उत्तरी चाड में गैर-सरकारी सशस्त्र समूह दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं और वे एनजामिना की ओर बढ़ रहे हैं.'