वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 15 देशों के रानयिकों की जम्मू-कश्मीर यात्रा को 'महत्वपूर्ण कदम' करार दिया. हालांकि मंत्रालय ने इंटरनेट पर पाबंदी और नेताओं की हिरासत पर शनिवार को चिंता जाहिर की है.
संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा को केंद्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को वापस ले लिया था और प्रदेश को दो केंद्र शाषित क्षेत्रों में बांट दिया था. इसके बाद से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी.
पिछले साल पांच अगस्त के बाद पहली बार 15 देशों के राजनयिकों ने पिछले सप्ताह यात्रा की, जिसमें अमेरिका के राजदूत भी शामिल थे. यहां उन्होंने कई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, नागरिक संस्थाओं के सदस्यों और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की.
हालांकि इस यात्रा को लेकर सरकार पर आरोप लग रहा है कि यह 'गाइडेड टूर' है, लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है.