वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि कोरोना द्वारा उत्पन्न स्थिति का चीन फायदा उठाना चाहता हैं.
भारतीय सीमा समेत कई मोर्चों पर चीन द्वारा की जा रही हरकतों से ऐसा लगता है कि बीजिंग का यह मानना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण विश्व का ध्यान भटका है और वह उसका फायदा उठा सकता है.
पूर्वी एशियाई एवं प्रशांत मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री डेविड स्टिलवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का प्रशासन भारत-चीन की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है. स्टिलवेल ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कहा कि चीन की भारत में हालिया कार्रवाई उसकी डोकलाम सहित भारतीय सीमा पर पहले की गई गतिविधियों की तरह ही है.
स्टिलवेल ने कहा कि कई मोर्चों पर चीन द्वारा ऐसा करने के पीछे वजह यह हो सकती है. जिसमें बीजिंग को ऐसा लगता है कि अभी दुनिया का ध्यान भटका हुआ है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उबर रही दुनिया का पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है, इस मौके को उसने फायदा उठाने के एक अवसर के तौर पर देखा होगा.