दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने म्यांमार के लोगों को अस्थाई वैध निवास की पेशकश की - म्यांमार के लोगों को अस्थाई वैध निवास

जो बाइडेन प्रशासन ने म्यांमार के नागरिकों को अस्थाई रूप से वैध निवास देने की शुक्रवार को पेशकश की.

अमेरिका ने म्यांमार
अमेरिका ने म्यांमार

By

Published : Mar 13, 2021, 8:46 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने म्यांमार के नागरिकों को अस्थाई रूप से वैध निवास देने की शुक्रवार को पेशकश की.

म्यांमार में सेना ने निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए देश की बागडोर अपने हाथ में ले थी और तख्तापलट के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को समाप्त करने के लिए सेना बल प्रयोग कर रही है.

आंतरिक सुरक्षा मंत्री एलेजान्द्रो मयोरकाज ने कहा कि इस अस्थाई संरक्षण की अवधि 18 माह की होगी.

यह पेशकश केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो म्यांमार के नागरिक हैं और पहले से ही अमेरिका में रह रहे हैं.

मयोरकाज ने एक बयान में कहा कि तख्तापलट ने मानवीय हालात को और खराब कर दिया है, देश में सहायता और चिकित्सा सामग्री ले जाने वाले विमानों का परिचालन बाधित किया है और इससे देश में आर्थिक संकट आया है जिसकी वजह से म्यांमार के नागरिकों तथा लंबे समय से वहां रहने वालों का देश में सुरक्षित वापस लौटना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details