वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (National Institutes of Health -NIH) के निदेशक डॉ फ्रांसिस एस. कॉलिन्स (Director Francis Collins) ने कहा है कि वह साल के अंत तक पद छोड़ देंगे. बता दें, कॉलिन्स ने 12 वर्षों तक इस अनुसंधान केंद्र का नेतृत्व किया और कोरोना वायरस जनित महामारी के दौरान सार्वजनिक तौर पर सूचनाएं साझा करने का काम किया.
द वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक साक्षात्कार में 71 वर्षीय कॉलिन्स ने कहा, ऐसा समय आता है जब NIH जैसे संस्थान को वास्तव में एक नया दृष्टिकोण और नया नेतृत्व चाहिए होता है. उन्होंने कहा, अब वह समय आ गया है. इस संबंध में NIH की ओर से औपचारिक घोषणा मंगलवार को की जा सकती है.
वाशिंगटन पोस्ट और पॉलिटीको ने कॉलिन्स का साक्षात्कार सोमवार को प्रकाशित किया. मेरीलैंड के बेथेस्डा में स्थित एनआईएच, मानव एवं स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय का हिस्सा है और देश की चिकित्सा अनुसंधान एजेंसी है. इसके तहत दो दर्जन संस्थान और केंद्र काम करते हैं. NIH का दावा है कि वह विश्व में जैव-औषधीय अनुसंधान का सबसे बड़ा समर्थक है.