दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी नौसेना युद्ध संधि झंडा फहराने पर लगाएगी रोक - नौसेना प्रमुख एडम माइकल गिल्डे

अमेरिका की नौसेना अपने किसी भी जहाज, भवन, प्रतिष्ठान या विमान पर 1861 से 1865 के गृहयुद्ध के समय से संधि युद्ध का झंडा फहराने पर रोक लगाने का आदेश तैयार कर रही है. यह आदेश अनुशासन को बनाए रखने के लिए है. पढे़ं खबर विस्तार से..

us-navy-prepares-to-ban-all-displays-of-confederate-battle-flags
झंडा

By

Published : Jun 10, 2020, 9:22 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका की नौसेना अपने किसी भी जहाज, भवन, प्रतिष्ठान या विमान पर 1861 से 1865 के गृहयुद्ध के समय से संधि युद्ध का झंडा फहराने पर रोक लगाने का आदेश तैयार कर रही है.

नौसेना प्रमुख एडम माइकल गिल्डे ने एक बयान में यह जानकारी दी है.

गिल्ड ने कहा कि पुलिस हिरासत में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के कारण राष्ट्रव्यापी विरोध जारी है.

पढे़ं :अमेरिका में आ सकती है 1946 के बाद की सबसे बड़ी मंदी

गिल्ड ने कहा, 'यह आदेश अनुशासन को बनाए रखने और नौसेना के सम्मान, साहस और प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details