वॉशिंगटन : अमेरिकी नौसेना ने चीन पर पलटवार करते हुए कहा है कि यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन उससे भयभीत नहीं हैं. अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में दो बड़े विमान वाहक जहाजों को भेजा है. इनका उद्देश्य वहां चीन के दखल को रोकना और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है. इसे लेकर चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि चीन के पास बड़ी संख्या में विमान वाहक रोधी हथियार हैं.
चीन के स्वामित्व वाले ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि चीन के पास डीएफ-21डी और डीएफ-26 जैसी मिलाइलें हैं. दक्षिण चीन सागर पूरी तरह से पीएलए की मुट्ठी में है. अमेरिकी विमान वाहक जहाज की कोई भी गतिविधि पीएलए की मर्जी के बगैर नहीं हो सकती.