सेन डिएगो : अमेरिकी नौसेना (us Navy) का एक हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान के दौरान दक्षिण कैलिफोर्निया (southern california) के पास सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर ने एक विमान वाहक पोत से उड़ान भरी थी. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नौसेना के यूएस पैसिफिक फ्लीट (US Pacific Fleet) की ओर से ट्विटर पर बताया गया कि हेलिकॉप्टर एमएच-60 एस सेन डिएगो से कुछ दूरी पर दोपहर करीब साढ़े चार बजे हादसे का शिकार हुआ और उसके बाद तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया.