दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी नौसेना का हेलिकॉप्टर दक्षिण कैलिफोर्निया के निकट सागर में दुर्घटनाग्रस्त

नौसेना के यूएस पैसिफिक फ्लीट (US Pacific Fleet) की ओर से ट्विटर पर बताया गया कि हेलिकॉप्टर एमएच-60 एस सेन डिएगो से कुछ दूरी पर दोपहर करीब साढ़े चार बजे हादसे का शिकार हुआ और उसके बाद तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया.

By

Published : Sep 1, 2021, 11:50 AM IST

अमेरिकी नौसेना
अमेरिकी नौसेना

सेन डिएगो : अमेरिकी नौसेना (us Navy) का एक हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान के दौरान दक्षिण कैलिफोर्निया (southern california) के पास सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर ने एक विमान वाहक पोत से उड़ान भरी थी. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नौसेना के यूएस पैसिफिक फ्लीट (US Pacific Fleet) की ओर से ट्विटर पर बताया गया कि हेलिकॉप्टर एमएच-60 एस सेन डिएगो से कुछ दूरी पर दोपहर करीब साढ़े चार बजे हादसे का शिकार हुआ और उसके बाद तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया.

पढ़ें :आरएफके के हत्यारे को बोर्ड ने बताया बदला हुआ इंसान, पैरोल मंजूर की

नौसेना के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने विमान वाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन से उड़ान भरी थी और नियमित उड़ान संचालन के दौरान ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें बताया गया कि तटरक्षक बल और नौसेना की ओर से तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details