मेक्सिको सिटी : अमेरिका के साथ लगने वाली मेक्सिको की सीमा एक और महीने के लिए बंद रहेगी. मेक्सिको ने कहा है कि वह अपनी सीमा को गैर-आवश्यक यात्रा के लिए बंद रखने पर विचार कर रहा है. मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने गुरुवार को यह बयान दिया.
सीमा बंद रखने की वर्तमान व्यवस्था 21 अगस्त तक के लिए थी, लेकिन एब्रार्ड ने कहा कि इस वक्त सीमा खोलने का कोई अर्थ नहीं निकलता है. उन्होंने दक्षिणपश्चिमी अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए सीमा को बंद रखने की सूचना अमेरिका को दे दी.