दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

USA में सिख नौसैनिक को ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहनने की मिली अनुमति - Washington

वॉशिंगटन और ओहायो में पले-बढ़े भारतीय प्रवासी के बेटे सुखबीर तूर को कुछ सीमाओं के साथ ड्यूटी पर पगड़ी पहनने की अनुमति मिल गई है. वह सामान्य ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहन सकते हैं, लेकिन युद्ध क्षेत्र में तैनात होने पर वह ऐसा नहीं कर सकते.

लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर अमेरिकी नौसैनिक
लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर अमेरिकी नौसैनिक

By

Published : Sep 27, 2021, 5:55 PM IST

न्यूयॉर्क :अमेरिका के एक 26 वर्षीय सिख-अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी को कुछ सीमाओं के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई है. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई. वह इस प्रतिष्ठित बल के 246 साल के इतिहास में ऐसा करने की अनुमति पाने वाला वह पहले व्यक्ति हैं.

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है, लगभग पांच साल से हर सुबह लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर अमेरिकी नौसैनिक कोर की वर्दी धारण करते आए हैं और गुरुवार को सिर पर सिख पगड़ी पहनने की उनकी तमन्ना भी पूरी हो गई. आपको बता दें कि मरीन कोर के 246 साल के इतिहास में तूर पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है.

सुखबीर तूर ने एक साक्षात्कार में कहा, आखिरकार मुझे मेरे विश्वास और देश में से किसी एक को चुनने की नौबत नहीं आई. मैं जैसा हूं, वैसा ही रहते हुए दोनों का सम्मान करता हूं. तूर ने इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए संघर्ष किया है. इस साल जब वह पदोन्नति पाकर कैप्टन बने तो उन्होंने अपील करने का फैसला किया. खबर के अनुसार यह इतने लंबे समय तक चला इस तरह का पहला मामला था.

इसे भी पढ़ें-स्विट्जरलैंड : जनमत संग्रह में समलैंगिक जोड़ों को मिली शादी की अनुमति

वॉशिंगटन और ओहायो में पले-बढ़े भारतीय प्रवासी के बेटे सुखबीर तूर को कुछ सीमाओं के साथ ड्यूटी पर पगड़ी पहनने की अनुमति मिल गई है. वह सामान्य ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहन सकते हैं, लेकिन युद्ध क्षेत्र में तैनात होने पर वह ऐसा नहीं कर सकते.

एनवाईटी की खबर में कहा गया है कि सुखबीर तूर ने मरीन कोर कमांडेंट के प्रतिबंधात्मक निर्णय के खिलाफ अपील की है और उनका कहना है कि अगर उन्हें सभी जगह पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह कोर के विरुद्ध मुकदमा करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details