दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी सांसदों ने दी भारतीयों को दी होली की शुभकामनाएं - US lawmakers wish Happy Holi

अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को भारतीय-अमेरिकी नागरिकों और दुनियाभर में रहने वाले हिंदुओं को रंगों के त्योहार की बधाई दी. वहीं प्रतिनिधि सभा में बहुमत के नेता सांसद स्टेनी होयर ने ट्वीट किया, 'होली मनाने वाले सभी लोगों को और आज पूरे अमेरिका में रंग और आनंद से भरे दिन की शुभकामनाएं.'

US lawmakers wish Happy Holi
अमेरिकी सांसदों ने दीं होली की शुभकामनाएं

By

Published : Mar 19, 2022, 10:53 AM IST

वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को भारतीय-अमेरिकी नागरिकों और दुनियाभर में रहने वाले हिंदुओं को रंगों के त्योहार की बधाई दी और कहा की होली प्रेम का तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. संसद मे बहुमत के नेता चक शूमर ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, 'न्यूयॉर्क में, समूचे अमेरिका और दुनियाभर में रंगों का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं, बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत का आगमन.'

प्रतिनिधि सभा में बहुमत के नेता सांसद स्टेनी होयर ने ट्वीट किया, 'होली मनाने वाले सभी लोगों को और आज पूरे अमेरिका में रंग और आनंद से भरे दिन की शुभकामनाएं.' उनके अलवा सांसद जूडी चू ने कहा, 'अमेरिका और दुनियाभर में होली का जश्न मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार वसंत के आगमन की खुशी में मनाया जाने वाला उत्सव है, जो सकारात्मकता और प्रकाश लाता है क्योंकि हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं. नवीनता का यह मौसम सभी के लिए शांति, आनंद और समृद्धि लाए.'

वहीं सांसद ग्रेस मेंग ने कहा कि होली खुशी का सदियों पुराना हिंदू त्योहार है जो वसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है. उन्होंने कहा, 'आइए हम आज और हर दिन अपने समुदायों में करुणा और सहिष्णुता फैलाने का प्रयास करें.' इसके साथ ही होली के अवसर पर बधाई देते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने कहा कि, 'होली लंबी सर्दी के बाद वसंत की शुरुआत का संकेत है.' उन्होंने कहा, 'पिछले दो वर्षों से हमने महामारी की लंबी सर्दी को सहन किया है. आइए हम एक उज्ज्वल भविष्य और खुशी के वसंत में आनंदित हों.'

यह भी पढ़ें-महंगाई के सवाल पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रिपोर्टर को कहा अपशब्द

वहीं सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि, 'होली का जश्न मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा कि, 'सभी भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं.' उनके साथ ही सांसद रो खन्ना ने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष का उत्सव सभी के लिए खुशी, नवीनता और आने वाले वर्ष के लिए नई आशा लेकर आएगा. इसके अतिरिक्त, सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, 'आज से प्रेम के पर्व की शुरुआत हो गई है. मैं सभी रंगों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details