दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वीजा नियमों के कारण कोविड-19 का मुकाबला करने में हो रही परेशानी - कोरोना पर अमेरिका के सांसद

कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के इस दौर में अमेरिका में रह रहे भारत सहित विदेशी श्रमिकों के लिए H-1B और J-1 वीजा के नियम परेशानी का सबब बन रहे हैं. 40 प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के द्विदलीय (bipartisan) समूह ने COVID-19 संक्रमण का इलाज करने के मामले में यह बात कही है.

visa rules and corona
कोरोना के रास्ते में वीजा नियम

By

Published : Apr 16, 2020, 3:07 PM IST

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के इस दौर में अमेरिका के कुछ सांसदों का कहना है कि एच-1बी और जे-1 वीजा धारण करने वाले सभी संक्रमित लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. इसका कारण है कि जिनके पास यह वीजा होता है, उन्हें सभी स्थानों पर मेडिकल सुविधा नहीं दी जा सकती.

एच-1बी और जे-1 वीजा धारकों को उन जगहों पर ही चिकित्सा सुविधा मिलती है, जो वीजा जारी किए जाने के समय विशेष रूप से अनुमोदित किए जाते हैं. इसमें आव्रजन स्थिति की भी भूमिका होती है.

इस संबंध में सांसदों का कहना है कि अन्य स्थानों पर चिकित्सा देखभाल प्रदान न किए जाने के कारण कोविड-19 के खिलाफ चिकित्सा प्रतिक्रिया कमजोर हो जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details