दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत-अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे : व्हाइट हाउस

भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने की जिम्मेदारी, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी का आधार है. अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल ने भी गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं दीं.

white house on republic day
प्रेस सचिव जेन साकी

By

Published : Jan 26, 2022, 4:44 PM IST

वाशिंगटन:भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर व्हाइट हाउस ने भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने की जिम्मेदारी, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी का आधार है. संवाददाता सम्मेलन में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि 'हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के साथ मिलकर उनका गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.'

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल सितंबर में व्हाइट हाउस आए थे, तब भी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों का मजबूत और निकट होना नियति है और इससे पूरी दुनिया को लाभ हो सकता है.'

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने कहा- 'भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारत के करोड़ों लोग आज अपने जीवंत संविधान का जश्न मना रहे हैं, जो हमारे देशों के साझे लोकतांत्रिक मूल्यों और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की ताकत कि याद दिलाता है.'

इसके साथ ही अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल ने भी गणतंत्र दिवस पर भारत और भारतीयों को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण अमेरिका में भारतीय दूतावास पर डिजिटल माध्यम से गणतंत्र दिवस मनाएगा और भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू लोगों के एक छोटे समूह की मौजूदगी में राष्ट्रध्वज फहराएंगे.

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details