वॉशिंगटन :अमेरिका की प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता जतायी और एक प्रस्ताव में राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के प्रशासन से भारत को फौरन कोविड-19 सहायता देने का अनुरोध (request for covid aid to india) किया.
यह द्विदलीय प्रस्ताव कांग्रेस सदस्य ब्रैड शर्मन (Brad Sherman) और स्टीव चाबोट ने पेश किया और 41 सांसदों ने इसका समर्थन किया. इसमें कहा गया है कि जब अमेरिका में कोविड-19 के मामले बेतहाशा बढ़ रहे थे तो भारत ने अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर कुछ चिकित्सा सामान पर अपना निर्यात प्रतिबंध हटा लिया था.
शर्मन और चाबोट हाउस इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं. इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले 41 सदस्यों में से 32 सांसद सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के और नौ रिपब्लिकन पार्टी के हैं. प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत का दवा उद्योग महामारी के वैश्विक समाधान का अहम हिस्सा है, खासतौर से एशिया, अफ्रीका और लातिन अमेरिका के लिए व वह कोविड रोधी टीकों का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है. भारत ने 93 देशों को 6.6 करोड़ टीकों का निर्यात किया है.
पढ़ें-भारत की कोवैक्सीन के सामने नहीं टिक पाएंगे अल्फा-डेल्टा वेरिएंट्स