दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन मामला : अमेरिकी संसद ने ट्रंप के निजी वकील गिउलिआनी को तलब किया

ट्रंप के निजी वकील रूडी गिउलिआनी को यूएस हाउस इंटेलिजेंस कमेटी ने तलब किया है. कमेटी ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए की जा रही जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया है. जानें क्या है पूरा मामला...

ट्रंप के निजी वकील रूडी गिउलिआनी

By

Published : Oct 1, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:29 PM IST

वॉशिंगटन: यूएस हाउस इंटेलिजेंस कमेटी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) को समन जारी किया है. साथ ही ये आदेश दिया है कि रूडी ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए की जा रही जांच में सहयोग करें और यूक्रेन से संबंधित दस्तावेज कमेटी को मुहैया कराएं.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सदन की खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ (Adam Schiff) और जांच कर रहे दो अन्य समितियों के अध्यक्षों ने गिउलिआनी को पत्र लिखकर कहा कि समन के तहत उन्हें 15 अक्टूबर 2019 तक मामले से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने होंगे.

आपको बता दें, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की जांच सदन की खुफिया, विदेश और निगरानी व सुधार मामलों की समितियां कर रही हैं. इसके तहत गिउलियानी को खुफिया मामलों की समिति ने बीते रोज समन जारी किया है.

गौरतलब है कि एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत पर प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए जांच शुरू करने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें:पहली बार अमेरिका दांव पर लगा है, डेमोक्रेट्स से खतरा : ट्रंप

व्हिसलब्लोअर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए विदेशी मदद लेने का प्रयास किया था. हालांकि, ट्रंप ने इस आरोप से इंकार किया है.

वहीं बीते रोज गिउलियानी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए कहा था कि वह हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ (Adam Schiff) के साथ मामले में सहयोग करने को तैयार नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एडम को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि बीते रोज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह उस 'व्हिसलब्लोअर' से मिलना चाहते हैं, जिसने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) पर दबाव डालने का आरोप लगाया.

इस संबंध में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'हर अमेरिकी की तरह, मैं उस व्हिसलब्लोर व्यक्ति से मिलना चाहता हूं. खासकर जब इस तथाकथित व्हिसलब्लोअर ने विदेशी प्रतिनिधि से हुई बातचीत को पूरी तरह से गलत और कपटपूर्ण तरीके से पेश किया है.'

ये भी पढ़ें:यूक्रेन मामले में आरोप लगाने वाले 'व्हिसल ब्लोअर' से मिलना चाहते हैं ट्रंप

इसके साथ ही उन्होंने महाभियोग जांच का नेतृत्व कर रहे एडम शिफ (Adam Schiff) पर भी कांग्रेस के समक्ष झूठ बोलने का आरोप लगाया.

ट्रंप ने कहा कि मुझे न सिर्फ उस व्यक्ति से मिलना है, जिसने ये झूठी बातें फैलाई बल्कि मैं उस व्यक्ति से भी मिलना चाहता हूं, जिसने इन झूठी बातों और गलत जानकारी का संचार किया.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि 15 जुलाई को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) के साथ टेलीफोन पर बातचीत में ट्रंप ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जोए बिडेन (Joe Biden) और उनके बेटे हंटर (Hunter) के खिलाफ भ्रष्टाचार के बेबुनियाद आरोपों की जांच करने के लिए कहा था.

वहीं व्हाइट हाउस द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक पत्र के पुनर्गठित प्रतिलेख के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की को अटॉर्नी जनरल विलियम बर (William Barr) और गिउलिआनी (Giuliani) के साथ समन्वय करने के लिए राजी कर लिया था.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details