दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने किया मतदान

अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया. मतदान में महाभियोग प्रक्रिया को औपचारिक रूप प्रदान करने के लिए 196 के मुकाबले 232 मतों से मंजूरी मिली.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 1, 2019, 9:24 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी सांसदों ने बृहस्पतिवार को पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया.

सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने मतदान से ठीक पहले कहा, आज सदन एक कदम आगे की ओर बढ़ रहा है जहां हमने सदन की खुफिया समिति द्वारा संचालित खुली सुनवाई के लिए प्रक्रिया स्थापित की है ताकि जनता अपने लिहाज से तथ्यों को देख सके.

सदन ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को औपचारिक रूप प्रदान करने के लिए 196 के मुकाबले 232 मतों से मंजूरी दी. इस प्रक्रिया से ट्रंप के वकीलों को गवाहों से जिरह का भी अवसर मिलेगा.

यह पहला मौका है जब अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए महाभियोग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया.

इस मामले पर हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि आज सदन ने आगे बढ़ते हुए सार्वजनिक सुनवाई के लिए प्रक्रियाओं को स्थापित किया है ताकि जनता खुद तथ्यों को देख सके.उन्होंने कहा कि इस सब में जो कुछ दांव पर लगा है वह हमारे लोकतंत्र से कम नहीं है.

पढ़ें- अमेरिकी रक्षा मंत्री बोले, बगदादी की मौत शेष IS के लिए करारा झटका है

पेलोसी ने आगे कहा कि ट्रंप ने बार-बार इस प्रक्रिया को नाजायज और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया. उन्होंने रिपब्लिकन को अपने पीछे रैली करने का आह्वान किया, यहां तक ​​कि उन्हें इतिहास में तीसरे राष्ट्रपति बनने की शर्मनाक संभावना का सामना करना पड़ा, जिसे सीनेट में हटाने के लिए परीक्षण पर रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details