दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने 5500 से ज्यादा नागरिकों को निकाला : प्रवक्ता

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने लगभग 5500 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है, जिसमें कल निकाले गए लगभग 50 लोग शामिल हैं.

US
US

By

Published : Aug 29, 2021, 10:47 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने लगभग 5500 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है. इसके अलावा लगभग 250 अमेरिकी ऐसे हैं, जो युद्धग्रस्त देश से निकलने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 14 अगस्त से अब तक लगभग 5500 या उससे ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला गया है. इनमें वे 50 लोग भी भी शामिल हैं, जिन्हें कल निकाला गया. अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान में अभी 250 अमेरिकी बचे हैं, जो देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वहां हमारे लोग सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर चौबीस घंटे ऐसे लोगों की सहायता कर रहे हैं. कुछ लोग हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं या पहुंचने की प्रक्रिया में हैं. वे किस प्रकार हम तक पहुंचे, इसकी उन्हें जानकारी है.

यह भी पढ़ें-अमेरिकी हवाई हमले में आत्मघाती हमलावर को बनाया निशाना, जानें तालिबान ने और क्या कहा

प्रवक्ता ने कहा कि इसके अतिरिक्त हम लगभग 280 व्यक्तियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान में अपनी पहचान अमेरिकी बताई है लेकिन वह यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें वहां से निकलना है या नहीं. ऐसे लोग भी हैं जो देश छोड़ना नहीं चाहते.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details