वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (यूएसए) में भारत के नए राजदूत, तरनजीत सिंह संधू ने व्हाइट हाउस के कार्यालय में एक औपचारिक समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने परिचय पत्र प्रस्तुत किया.
गौरतलब है कि अमेरिका की वरिष्ठ राजनयिक एलिस वेल्स ने शुक्रवार को संयुक्त राज्य में भारत के नए राजदूत तरनजीत सिंह संधू का स्वागत किया और कहा कि उनके अनुभव से दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत होगी.
एलिस ने ट्विटर पर लिखा 'अमेरिका में भारत के नए राजदूत, तरनजीत सिंह संधू का हार्दिक स्वागत है. अमेरिका-भारत संबंधों का एक मजबूत चैंपियन, राजदूत संधू का रिकॉर्ड और गहरा अनुभव हमारी साझेदारी के भविष्य के लिए उभर रहा है. वॉशिंगटन-एजीडब्ल्यू में आपका स्वागत है.'
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति ने संधू का वाशिंगटन डीसी में गर्मजोशी से स्वागत किया और अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में उनकी जिम्मेदारियों में सफलता की आशा की.
समारोह के दौरान, ट्रंपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी दोस्ती और उनकी बातचीत को साझा किया.
बता दें इस दौरान संधू ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को हार्दिक बधाई दी.
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रदान किए गए दृष्टिकोण और मार्गदर्शन ने भारत-अमेरिका संबंधों को रणनीतिक विकास की ओर अग्रसर किया है.