जो बाइडेन जीत के बेहद करीब हैं. इस बीच ट्रंप ने डेमोक्रेट नेताओं पर निशाना साधा. ट्रंप ने कहा कि रैडिकल लेफ्ट डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सिनेट पर हमला कर रहे हैं, अब प्रेसिडेंसी और जरूरी हो गई है.
पेंसिलवेनिया में बाइडेन आगे, जीत गए तो ट्रंप की वापसी मुश्किल - mail in voting count
22:48 November 06
ट्रंप का डेमोक्रेट्स पर निशाना
22:31 November 06
भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर कहा: भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत द्विदलीय समर्थन मिला है
भारत ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बहुत मजबूत द्विदलीय समर्थन हासिल है और उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे.
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए है और दुनिया इन परिणामों का इंतजार कर रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'हम भी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'व्यापक रणनीतिक (भारत-अमेरिका) साझेदारी को अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन मिला है और संबंधों का स्तर बढ़ा है और मजबूत हुआ है.'
प्रवक्ता ने कहा, 'भारत अमेरिका संबंध मजबूत नींव पर खड़े हुए हैं। हर संभव क्षेत्र में रणनीतिक से लेकर रक्षा तक, निवेश से लेकर व्यापार तक हमारे संबंध मजबूत है.'
22:23 November 06
जॉर्जिया में फिर से होगी मतों की गिनती
जॉर्जिया के राज्य सचिव ब्रैड रैफेंसबर्गर ने घोषणा की है कि राज्य में मतों की गिनती फिर से होगी.
20:10 November 06
पेंसिलवेनिया पर ट्रंप की प्रतिक्रिया
पेंसिलवेनिया में बाइडेन को बढ़त मिलने के बाद ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि फिलाडेल्फिया की चुनाव की अखंडता के मामले में खराब इतिहास रहा है.
20:02 November 06
एरिजोना, नवाडा, पेंसिलवेनिया और जॉर्जिया में बाइडेन आगे
थोड़ी देर पहले खबर आई थी की जो बाइडेन पेंसिलवेनिया में ट्रंप से आगे चल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक जॉर्जिया, नवाडा और एरिजोना में भी बाइडेन आगे चल रहे हैं.
20:01 November 06
बाइडेन के घर के आस-पास के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध
अमेरिका में हर गुजरते पल के साथ तस्वीर और साफ होती जा रही है. इस बीच वेल्मिंटन, डेलवेयर में जो बाइडेन के घर के आस-पास के इलाके के एयरस्पेस को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में बाइडेन की सुरक्षा के लिए सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को डेलवेयर भेजा गया है.
19:23 November 06
पेंसिलवेनिया में बाइडेन ट्रंप से आगे
पेंसिलवेनिया में बाइडेन ट्रंप से आगे निकल गए हैं. राष्ट्रपति पद की जीत के लिए यह राज्य बहुत अहम है. इस नाटकीय मोड़ के बाद दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. बता दें कि थोड़ी देर पहले तक पेंसिलवेनिया में ट्रंप आगे चल रहे थे. जो बाइडेन को 32,95,319 वोट मिले हैं. वहीं ट्रंप को 32,89,725 वोट मिले हैं.
यदि बाइडेन पेंसिलवेनिया में जीत जाते हैं तो उनकी जीत पक्की है. ट्रंप अन्य राज्यों को जीत कर भी चुनाव हार जाएंगे.
18:08 November 06
पेंसिलवेनिया में ट्रंप की बढ़त में कमी
पेंसिलवेनिया में ट्रंप की बढ़त घटकर 18,000 हो गई है. इससे पहले वह 18,229 मतों से आगे चल रहे थे.
18:01 November 06
जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया से होकर जाता है जीत का रास्ता
अगली घोषणा जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया के नतीजों की हो सकती है. हालांकि दोनों राज्यों में अभी मतों की गणना जारी है. यह दोनो राज्य ट्रंप की जीत के लिए बेहद अहम हैं.
17:10 November 06
इन राज्यों में कांटे की टक्कर
जॉर्जिया- बाइडेन 917 मतों से आगे चल रहे हैं.
नवाडा-बाइडेन 11,438 मतों से आगे चल रहे हैं.
पेंसिलवेनिया-ट्रंप 18,229 मतों से आगे चल रहे हैं.
एरिजोना-बाइडेन 47,052 मतों से आगे चल रहे हैं.
16:42 November 06
प्रणालीगत अनियमितताओं का कोई सबूत नहीं-पोल मॉनिटर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि अवैध मतों की गिनती की जा रही है. पोल मॉनिटर ने कहा है कि अनियमितताओं का कोई सबूत नहीं है.
16:28 November 06
ट्रंप बोले-अगर केवल 'वैध मतों' की गिनती होती तो आसानी से जीत गया होता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अगर केवल 'वैध मतों' की ही गिनती होती तो वह कांटे की टक्कर वाले राष्ट्रपति चुनाव में आसानी से जीत गए होते.
ह्वाइट हाउस में बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का फैसला अंतत: उच्चतम न्यायालय में होगा क्योंकि उन्होंने चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ बड़े पैमाने पर वाद दाखिल करने की योजना बनाई है.
ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी धांधली से वर्ष 2020 का राष्ट्रपति चुनाव जीतना चाहती है. हालांकि, उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया.
16:23 November 06
डेट्राइट में प्रदर्शनकारी भिड़े
डेट्राइट के टीएफसी सेंटर के बार ट्रंप समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए. टीएफसी सेंटर में एबसेंटी बैलेटों की गिनती की जा रही है.
15:42 November 06
फिलाडेल्फिया में मतगणना केंद्र पर हमले की साजिश
फिलाडेल्फिया पुलिस पेंसिलवेनिया कवेंशन सेंटर पर हमले की शाजिश की जांच कर रही है. एजेंसियों से वोटिंग सेंटर पर हमले की साजिश की सूचना मिलने के बाद यह जांच शुरू की गई है.
15:37 November 06
ट्रंप की लीगल कैंपेन को 500,000 डॉलर का दान
ट्रंप के सहयोगी ने ट्रंप की लीगल कैंपेन के लिए 500,000 डॉलर दान में देने की घोषणा की है. रिपब्लिकन सिनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हैं क्योंकि जरूरत के समय वह उनके साथ थे. ग्राहम की कैंपेन के फंड से यह दान दिया जाएगा.
15:30 November 06
जॉर्जिया में बाइडेन आगे
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक जॉर्जिया में 1000 मतों से जो बाइडेन आगे चल रहे हैं.
15:14 November 06
फेसबुक करेगा विजेता की घोषणा
राष्ट्रपति ट्रंप के आरोपों के जवाब में फेसबुक ने कहा है कि जब अधिकांश मीडिया आउटलेट्स विजेता की घोषणा कर देंगे तो वह अपने प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राप एप पर नॉटिफिकेशन चलाएगा. इन नॉटिफिकेशंस के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के ट्वीट भी टैग किए जाएंगे.
12:57 November 06
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : मतगणना जारी, बाइडेन जीत के करीब
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वन्द्वी, डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के बीच चल रही कांटे की टक्कर पर नजर गड़ाए अमेरिकियों को विजेता का पता चलने में अभी समय लगेगा क्योंकि गुरुवार को भी मतों की गणना पूरी नहीं हो पाई.
मतदान दो दिन पहले हुआ और चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गये हैं . उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है.
अमेरिकी मीडिया के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडेन 253 मत और ट्रंप को 214 मत अब तक मिले हैं.
10:07 November 06
मतदान केंद्र के बाहर ट्रंप समर्थकों ने की नारेबाजी
लास वेगास में गुरुवार रात एक मतदान केंद्र के बाहर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक जमा हुए. सर्मथक ट्रंप के झंडे लहरा रहे थे. इसके अलाव ट्रंप के समर्थक धोखाधड़ी को बंद जैसे नारे भी लगा रहे थे.
10:03 November 06
एरिजोना में मतगणना जारी
06:48 November 06
ट्रंप प्रचार अभियान के मिशिगन और जॉर्जिया में वाद खारिज
अमेरिका की अदालतों ने चुनाव में कथित गड़बड़ी के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से मिशिगन और जॉर्जिया में दर्ज कराए गए मुकदमों को खारिज कर दिया है. ट्रंप प्रचार अभियान ने मिशिगन में अनुपस्थित मतपत्रों (जब कोई व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र में नहीं जा कर बल्कि अन्य किसी माध्यम से मतदान करता है) की गिनती रोकने का अनुरोध किया था, वहीं जॉर्जिया में प्रचार अभियान ने आरोप लगाया कि वहां अनुचित मतों की भी गणना की जा रही है.
06:41 November 06
चुनाव अधिकारियों के बीच धमकियों और प्रदर्शनकारियों को लेकर चिंता
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद कई राज्यों में मतगणना लंबी खिंच रही है. इसी बीच चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि वे प्रदर्शनकारियों के खतरों और भीड़ के बीच अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
बता दें कि ह्वाइट हाउस के सामने जमा प्रदर्शनकारियों के अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधारहीन दावों के बाद कई इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
नेवाडा के क्लार्क काउंटी में रजिस्ट्रार जो ग्लोरिया ने कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि मेरी पत्नी और मेरी मां मेरे लिए बहुत चिंतित हैं.' बता दें कि नेवाडा के क्लार्क काउंटी में लास वेगास भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यालयों से आने-जाने वाले वाहनों की सुरक्षा और निगरानी की जा रही है.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें और अन्य लोगों को 'हमारे कर्तव्य को करने और मतपत्रों को गिनने' से रोका नहीं जा सकेगा.'
बता दें कि ट्रंप समर्थकों के समूह फीनिक्स, डेट्रायट और फिलाडेल्फिया में मतगणना केंद्र पर एकत्रित हुए हैं. इन स्थानों पर डेमोक्रेट जो बाइडेन ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं.
06:40 November 06
चुनाव में हो रही धांधली, मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी : ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कई राज्यों ने वोटों की गिनती जारी होने के बावजूद उन्होंने अपनी जीत का दावा दोहराया है.
ट्रंप ने कहा है कि पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया का हवाला देते हुए ट्रंप ने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी 'चुनाव में धांधली' की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने व्यापक पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. हालांकि, ट्रंप ने अपने आरोपों या दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है.
06:09 November 06
अमेरिका के लोग शांति बनाए रखें : बाइडेन
बाइडेन ने अमेरिका के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
06:00 November 06
अमेरिका चुनाव परिणाम लाइव अपडेट
वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का अंतिम परिणाम आने में अभी और विलंब होने की आशंका है. अमेरिका के छह प्रमुख राज्यों में मतगणना जारी होने की खबरें सामने आई हैं. इसी बीच रिपब्लिकन और डेमोक्रेट समर्थकों का प्रदर्शन भी अमेरिका के कई हिस्सों में देखा जा रहा है.
इससे पहले भारतीय समयानुसार बुधवार (4 नवंबर) तड़के शुरू हुई मतगणना के शुरुआती नतीजों के मुताबिक राष्ट्रपति पद की दौड़ में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन 250 से अधिक एलेक्टोरल वोट के साथ ट्रंप से लगातार आगे चल रहे हैं. वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाइडेन से पिछड़े हुए हैं. उन्हें 210 से अधिक एलेक्टोरल मत मिले हैं.
इसी बीच राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को लेकर अमेरिका की अदालतों में भी लड़ाई शुरू हो गई है. ट्रंप के अभियान ने कई राज्यों में चुनावी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. हालांकि, कई अमेरिकी राज्यों से ट्रंप के दावे के खारिज होने की खबरें भी सामने आई हैं.