वॉशिंगटन : अमेरिका अब कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाए हुए विदेशी विजिटर्स को देश में प्रवेश करने से प्रतिबंधित नहीं करेगा. व्हाइट हाउस ने नीतिगत बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.
व्हाइट हाउस में कोविड -19 प्रतिक्रिया समन्वयक (White House's COVID-19 response coordinator) ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, वह लोग जो अमेरिकी नागरिक नहीं हैं और अमेरिका की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस बात का प्रमाण देना होगा कि वे पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं. यूएस-बाउंड फ्लाइट, जेफ जिएंट्स (US-bound flight, Jeff Giants) में सवार होने के चलते उन्हें प्रस्थान के तीन दिनों के अंदर अपनी निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी.
क्वारंटीन करने की आवश्यकता नहीं
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक जिएंट्स के अनुसार, अमेरिका में प्रवेश करने वाले पूरी तरह से टीकाकरण वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिन्होंने यह भी कहा कि नए नियम नवंबर की शुरुआत में प्रभावी होंगे, ताकि सरकारी एजेंसियों और एयरलाइनरों को तैयारी करने का समय दिया जा सके.
अमेरिका लौटने वाले असंबद्ध अमेरिकियों के लिए, समन्वयक ने कहा कि वे कठोर परीक्षण आवश्यकताओं के अधीन होंगे, जिसमें प्रस्थान के एक दिन के भीतर एक परीक्षण और इस बात का प्रमाण देना होगा कि उन्होंने अमेरिका पहुंचने के बाद परीक्षण कराया है.