दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने ड्रोन हमले में मिलिशिया के ट्रक को नष्ट किया : मिलिशिया अधिकारी - US Drone Attack militia truck

अमेरिका ने ड्रोन के जरिये पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया के ट्रक को निशाना बनाया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. यह जानकारी इराकी मिलिशिया के दो अधिकारियों ने दी. अमेरिकी सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

drone
drone

By

Published : Jul 18, 2021, 8:09 PM IST

बगदाद : अमेरिकी सेना और ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया के बीच क्षेत्र में बढ़ रहे तनाव के बीच हुआ है. अमेरिका उन चरमपंथियों को निशाना बना रहा है जो ड्रोन और रॉकेट से अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हैं.

हालांकि, इराकी मिलिशिया के अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि निशाना बनाए गए ट्रक में क्या ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि अमेरिकी ड्रोन ने पहले चेतावनी हमला किया जिसके बाद ट्रक का चालक बाहर कूद गया और इसके बाद मिसाइल ने ट्रक को नष्ट कर दिया.

रविवार को हुआ यह हमला हाल के हफ्तों में बढ़ते तनाव के बीच हुआ है. मिलिशिया के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक कातिब सैय्यद अल शुहादा का है जो सीरिया-इराक सीमा पर सक्रिय है. अधिकारियों ने यह जानकारी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर मीडिया को दी.

सीरिया के सरकारी टेलीविजन चैनल के मुताबिक ट्रक में खाद्य सामग्री लदी थी जबकि विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता व ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक ट्रक में इराकी मिलिशिया के लिए हथियार और गोला बारूद ले जाया जा रहा था और इराक से सीमा पार करते ही उसे निशाना बनाया गया जिसमें ट्रक चालक मारा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details