सोल :अमेरिका के एक मंत्री ने महामारी के चलते खाद्य वस्तुओं की कमी सहित उत्तर कोरिया के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर शुक्रवार को चिंता जताई और उससे अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध में वार्ता की मेज पर लौटने का फिर से आह्वान किया.
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने हाल में माना था कि देश को खाद्य वस्तुओं की कमी तथा 'अब तक के भीषणतम संकट' का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, उत्तर कोरिया सरकार ने फिर से कहा है कि जब तक अमेरिका दुश्मनी नहीं त्याग देता तब तक प्योंगयांग वार्ता में पुन: शामिल नहीं होगा.
अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में संवाददाताओं से कहा, 'हम सभी को उत्तर कोरिया के लोगों की चिंता हो रही है जो महामारी के चलते अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और विशेषकर यह खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कठिनाई है.'