नई दिल्ली:अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन द्विपक्षीय बैठकों, नागरिक समाज की घटनाओं और भारत विचार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले महीने भारत का दौरा करेंगी.
अगले महीने भारत का दौरा करेंगी अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन - Wendy Sherman
अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन द्विपक्षीय बैठकों, नागरिक समाज की घटनाओं और भारत विचार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले महीने भारत का दौरा करेंगी. जानकारी के मुताबिक वेंडी शेरमेन 6 अक्टूबर से भारत दौरे पर रहेंगी.
![अगले महीने भारत का दौरा करेंगी अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन भारत का दौरा करेंगी अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13193897-thumbnail-3x2-america.jpg)
भारत का दौरा करेंगी अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन
जानकारी के मुताबिक वेंडी शेरमेन 6 अक्टूबर से भारत दौरे पर रहेंगी.