वॉशिंगटन :अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन (US Deputy Secretary of State Wendy Sherman) इस सप्ताहांत में तियानजीन का दौरा (Wendy Sherman to visit Tianjin) करेंगीं. विदेश विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
शेरमन, एशिया की अपनी मौजूद यात्रा के तहत चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य से उत्तर पूर्व शहर में मुलाकात करेंगीं. वह जापान, दक्षिण कोरिया और मंगोलिया का भी दौरा करेंगीं. बाद में वह ओमान जाएंगीं.
जो बाइडेन (Joe Biden) के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से शेरमन पहली सर्वाधिक उच्च पदस्थ मंत्री हैं, जो चीन का दौरा करेंगीं. हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने वांग और चीनी राजनयिक यांग जियेची से अलास्का के एंकोरेज में मार्च में मुलाकात की थी.
बाइडेन प्रशासन के विशेष जलवायु दूत ने अप्रैल में अपने चीनी समकक्ष के साथ बैठक के लिए शंघाई का दौरा किया था, लेकिन शेरमन अब यात्रा करने वाली उनसे उच्च पदस्थ अधिकारी हो जाएंगीं.