दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी रक्षा मंत्री बोले, बगदादी की मौत शेष IS के लिए करारा झटका है

अमरीकी हमले में आईएस सरगना बगदादी मारा गया है. इसे लेकर अमेरिका के रक्षा मंत्री का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि उत्तरी सीरिया में सालों से गोपनीय अभियान चलाया जा रहा था. जानें बयान में उन्होंने और क्या कुछ कहा...

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर

By

Published : Oct 29, 2019, 12:21 PM IST

वॉशिंगटन : ISIS के सरगना अबू बकर बगदादी के मारे जाने पर अमेरिका का बयान सामने आया है. अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर का कहना है कि बगदादी का मारा जाना इस्लामिक स्टेट के शेष तत्वों के लिए एक करारा झटका है.

उन्होंने कहा कि खूंखार आतंकी सरगना को ढूंढने और फिर उसे पकड़ने या मार गिराने के लिए उत्तरी सीरिया में सालों से गोपनीय अभियान चलाया जा रहा था, जो के बगदादी के मारे जाने के साथ ही पूरा हो गया है.

गौरतलब है कि अमेरिका के विशेष बलों ने सीरिया में शनिवार रात हमला बोला जो सफल रहा और आईएस का सरगना बगदादी मारा गया.

पढ़ेंः अंतत: मारा गया खूंखार आतंकी बगदादी, अमेरिका ने किया सफाया

एस्पर ने पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बगदादी के मारे जाने के साथ ही उसे ढूंढ़ने और फिर पकड़ने या मार गिराने के लिए सालों से चल रहा अभियान सफल हो गया है.

उन्होंने कहा कि बगदादी की मौत आईएस के शेष तत्वों के लिए एक करारा झटका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details