दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने ईरान को दिया मुंहतोड़ जवाब, साइबर हमले से हुआ भारी नुकसान - us cyber attack on iran

लंबे समय से ईरान व अमेरिका के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को ईरान ने अमेरिका के जासूसी ड्रोन को मार गिराया था. जिसके बाद अब अमेरिका ने भी ईरान को जवाब दे डाला. जानें अमेरिका ने ईरान को आखिर कैसे जवाब दिया.

अमेरिका ने ईरान पर साइबर हमला किया

By

Published : Jun 23, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 9:16 PM IST

वाशिंगटनः अपने जासूसी ड्रोन गिराए जाने एवं ईरान के साथ चल रही तनातनी के बीच अमेरिका ने ईरान पर साइबर हमले किए हैं.

दरअसल अमेरिका ने ईरान की मिसाइल नियंत्रण प्रणाली और एक जासूसी नेटवर्क पर साइबर हमले किये हैं.

अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट से मिली खबर के मुताबिक हमले से राकेट और मिसाइल प्रक्षेपण में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटरों को नुकसान पहुंचा है.

हालांकि अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने समाचार पत्र की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है.

याहू ने दो पूर्व खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा है कि अमेरिका ने सामरिक हॉर्मूज जलडमरूमध्य में जहाजों पर नज़र रखने वाले एक जासूसी समूह को निशाना बनाया. अमेरिका का आरोप है कि ईरान ने इसी जगह हाल में ही में दो बार उसके तेल टैंकरों पर हमले किये थे.

पढ़ेंः ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर अब भी विचार : ट्रंप

बता दें दोनों देशों के बीच तनाव की शुरुआत ईरान के परमाणु सौदे से अमेरिका के बाहर होने के बाद से हुई है.

गौरतलब है कि ईरान ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था. ईरान का दावा है कि ड्रोन ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था.

इस हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर ईरान की कड़ी आलोचना भी की थी. ट्रंप ने ईरान पर हमला करने की बात कही थी.

लेकिन बाद में ट्रंप ने अपने हमले के विचार का त्याग करते हुए शनिवार को कहा कि अमेरिका अगले सप्ताह ईरान पर बड़े प्रतिबंध लगाएगा.

Last Updated : Jun 23, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details