इस्लमाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US Foreign Department) के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उनके देश ने अपने चार नागरिकों को अफगानिस्तान (Afganisthan) से जमीन के रास्ते 'तीसरे देश' पहुंचाने में मदद की है. अमेरिका की अपने सैनिकों की युद्धग्रस्त देश से वापसी के बाद नागरिकों की निकासी का यह पहला प्रयास है. अधिकारी ने सीएनएन से कहा कि जब ये अमेरिकी नागरिक (US Citizen) सीमा पार कर तीसरे देश में पहुंचे तब हमारे दूतावास से उनका अभिवादन किया.
यहां से प्रकाशित डॉन अखबार ने अपनी खबर में बताया कि अधिकारी ने उस देश की पहचान जाहिर नहीं की है जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने अपने नागरिकों को निकालने में किया, लेकिन जमीनी रास्ते के लिहाज से पाकिस्तान, अफगानिस्तान का सबसे करीबी देश है.
अधिकारी ने पुष्टि की कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों (US Soldiers) की वापसी के बाद ये पहले चार अमेरिकी हैं जिनकी मदद हमने इस तरह से निकालने में की.