दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने इराक में हिंसा की निंदा की, सरकार से किया संयम बरतने का अनुरोध - अमेरिका ने इराक में हिंसा की निंदा की

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी से बातचीत में इराक में हाल में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वालों को दोषी ठहराया जाना चाहिए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.....

माइक पोम्पिओ

By

Published : Oct 9, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 4:34 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिंसा की घोर निंदा की और देश की सरकार से अत्यधिक संयम बरतने की अपील की. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया, 'पोम्पिओ ने इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी से बातचीत में इराक में हाल में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वालों को दोषी ठहराया जाना चाहिए'.


बयान के अनुसार,'पोम्पियो ने दोहराया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन प्रत्येक लोकतंत्र का मूलभूत अधिकार है और प्रदर्शनों में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, न तो सुरक्षा बलों के पास और न ही प्रदर्शनकारियों के पास .'

गौरतलब है कि इराक में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए थे, लेकिन बाद में प्रदर्शनकारियों की मांगें पूरे राजनीतिक तंत्र में बदलाव लाने पर आ गईं.

ये भी पढ़ें :गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र में नकदी संकट की चेतावनी दी

एक सप्ताह तक चले प्रदर्शनों में हुई हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गये और छह हजार लोग घायल हो गये.

Last Updated : Oct 9, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details