दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दोषपूर्ण मास्क भेजने पर अमेरिका ने चीनी कंपनी पर लगाया जुर्माना

अमेरिका में दोषपूर्ण मास्‍क भेजने पर एक चीनी कंपनी पर अमेरिकी न्‍याय विभाग ने जुर्माना लगाया है. चीन की कंपनी पर यह आरोप लगाया गया था कि चीन की इस कंपनी ने घटिया मास्‍कों को निर्माण किया और एन-95 के मानकों को पूरा करने का दावा किया है.

us-charges-chinese-manufacturer-for-exporting-defective-respirators
अमेरिका ने चीन पर लगाया शुल्क

By

Published : Jun 6, 2020, 3:57 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी न्याय विभाग ने अमेरिका में दोषपूर्ण मास्क भेजने पर एक चीनी कंपनी पर जुर्माना लगाया है. चीन की किंग ईयर पैकेजिंग एंड प्रिंटिंग कंपनी लिमिटेड (किंग ईयर) को अमेरिका के संघीय खाद्य औषिधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत दोषी करार दिया गया.

आपको बता दें कि कंपनी पर प्रत्येक मामले में अधिकतम 5,00,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

चीन की कंपनी पर यह आरोप लगाया गया था कि चीन की उसने घटिया मास्‍क का निर्माण किया और एन-95 के मानकों को पूरा करने का दावा किया है.

पढ़ें :कोरोना वायरस चीन द्वारा दिया गया उपहार : डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि न्याय विभाग के नए कोविड-19 होर्डिंग और प्राइस गौइंग टास्क फोर्स से कंपनी की पहचान की गई .

ABOUT THE AUTHOR

...view details