दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी न्याय विभाग ने आव्रजन नियम में 'बिल्कुल बर्दाश्त नहीं' नीति रद्द की - आव्रजन नियम में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं नीति रद्द की

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति के कई फैसलों को पलटने की फेहरिस्त में अमेरिकी आव्रजन नीति भी शामिल हो गया है. न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति द्वारा अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार कर आने वाले गैर कानूनी अप्रवासियों के खिलाफ 'बिल्कुल बर्दाश्त नहीं' की नीति को रद्द कर दिया है.

america
america

By

Published : Jan 27, 2021, 4:46 PM IST

वॉशिंगटन :न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौर में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार कर आने वाले गैर कानूनी अप्रवासियों के खिलाफ 'बिल्कुल बर्दाश्त नहीं' की नीति को लागू करने वाले परिपत्र को रद्द कर दिया है. जिसकी वजह से हजारों परिवार अलग हो गए थे.

कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मोंटी विल्किंसन ने मंगलवार को देश के सभी संघीय अभियोजकों को नया परिपत्र जारी कर कहा कि मंत्रालय लंबे समय से लागू पिछली नीति को वापस लेगा और अभियोजकों को निर्देशित करता है कि वे मामले-दर-मामले गुण के आधार पर कार्य करें.

यह भी पढ़ें-अहिंसक, शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सम्मान जरूरी : यूएन प्रमुख

विल्किंसन ने लिखा कि लंबे समय से जारी इस सिद्धांत पर कायम रहते हुए कि आपराधिक मामलों का मूल्यांकन अलग-अलग करना चाहिए. मैं तत्काल प्रभाव से पुराने नीति निर्देश को वापस लेता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details