वॉशिंगटन :न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौर में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार कर आने वाले गैर कानूनी अप्रवासियों के खिलाफ 'बिल्कुल बर्दाश्त नहीं' की नीति को लागू करने वाले परिपत्र को रद्द कर दिया है. जिसकी वजह से हजारों परिवार अलग हो गए थे.
कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मोंटी विल्किंसन ने मंगलवार को देश के सभी संघीय अभियोजकों को नया परिपत्र जारी कर कहा कि मंत्रालय लंबे समय से लागू पिछली नीति को वापस लेगा और अभियोजकों को निर्देशित करता है कि वे मामले-दर-मामले गुण के आधार पर कार्य करें.