वॉशिंगटन:भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है. बुधवार को जारी की गई सलाह में कहा गया कि भारत में कोरोना बहुत फैल रहा है इसके चलते वहां की यात्रा करने से बचें.
रोग रोकथाम एवं नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने इसको लेकर एक यात्रा परामर्श जारी किया है. अमेरिका, विज्ञान आधारित यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी करके अपने नागरिकों को विश्वभर में स्वास्थ्य संबंधी खतरों की जानकारी देता है और उन्हें स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए सलाह देता है.
बता दें, अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा परामर्श के लिए चार स्तरीय प्रणाली अपनाई है और ताजा यात्रा परामर्श में भारत को 'स्तर-चार कोविड-19 के सबसे उच्च स्तर' में रखा है.
विभाग ने कहा कि कोविड-19 महामारी यात्रियों के लिए अप्रत्याशित खतरा बनी हुई है. सीडीसी से अमेरिकियों से भारत की यात्रा नहीं करने की अपील की गई है. वहीं, सलाह में यह भी कहा गया कि अगर किसी के लिए भारत की यात्रा करना बेहद जरूरी है तो उससे पहले अमेरिकी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए. इसके अलावा सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाथ साफ, मास्क पहनना चाहिए और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए.