दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19: अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा करने संबंधी सलाह दी - भारत में कोरोना

इससे पहले, ब्रिटेन ने भारत को उन देशों की 'लाल सूची' में डाल दिया, जिसके तहत गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही विदेश से लौटे ब्रितानी लोगों के लिये होटल में 10 दिन तक पृथक-वास में रहना अनिवार्य कर दिया है.

US CDC issues level 4 travel health notice for India
भारत की यात्रा करने संबंधी सलाह

By

Published : Apr 22, 2021, 7:02 AM IST

वॉशिंगटन:भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है. बुधवार को जारी की गई सलाह में कहा गया कि भारत में कोरोना बहुत फैल रहा है इसके चलते वहां की यात्रा करने से बचें.

रोग रोकथाम एवं नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने इसको लेकर एक यात्रा परामर्श जारी किया है. अमेरिका, विज्ञान आधारित यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी करके अपने नागरिकों को विश्वभर में स्वास्थ्य संबंधी खतरों की जानकारी देता है और उन्हें स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए सलाह देता है.

बता दें, अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा परामर्श के लिए चार स्तरीय प्रणाली अपनाई है और ताजा यात्रा परामर्श में भारत को 'स्तर-चार कोविड-19 के सबसे उच्च स्तर' में रखा है.

विभाग ने कहा कि कोविड-19 महामारी यात्रियों के लिए अप्रत्याशित खतरा बनी हुई है. सीडीसी से अमेरिकियों से भारत की यात्रा नहीं करने की अपील की गई है. वहीं, सलाह में यह भी कहा गया कि अगर किसी के लिए भारत की यात्रा करना बेहद जरूरी है तो उससे पहले अमेरिकी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए. इसके अलावा सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाथ साफ, मास्क पहनना चाहिए और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए.

इससे पहले, ब्रिटेन ने भारत को उन देशों की 'लाल सूची' में डाल दिया, जिसके तहत गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही विदेश से लौटे ब्रितानी लोगों के लिये होटल में 10 दिन तक पृथक-वास में रहना अनिवार्य कर दिया है.

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर अगले सप्ताह होने वाली प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी. वहीं, न्यूजीलैंड भी संक्रमण के कारण भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुका है.

पढ़ें:ऑक्सीजन का संकट : क्या है स्थिति, एक नजर

बता दें, भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख के ज्यादा मामले सामने आए हैं. बुधवार को देश में आए कोरोना मरीजों की संख्या ने देश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details