दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'हिटलर की तरह मूंछें रखता था कैपिटल हिल दंगे में शामिल होने का आरोपी' - कैपिटल हिल दंगा

अमेरिका के संसद परिसर पर 06 जनवरी को हुए दंगों में शामिल एक आरोपी टिमोथी हेल कुसनेल्ली नाजी से सहानुभूति रखता था. यह जानकारी उसके साथ काम करने वाले लोगों ने पूछताछ के दौरान दी.

capitol violence nazi connection
capitol violence nazi connection

By

Published : Mar 15, 2021, 2:23 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के कैपिटल हिल (संसद परिसर) में जनवरी को हुए दंगे में शामिल होने का आरोपी टिमोथी हेल कुसनेल्ली नाजी से सहानुभूति रखने वाले के तौर पर जाना जाता था और हिटलर की तरह मूंछ रखता था. यह जानकारी सैन्य संगठन में उसके साथ काम करने वाले लोगों ने संघीय जांचकर्ताओं को पूछताछ के दौरान दी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है और वह तीन नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के बेबुनियाद दावे लगातार करते रहे हैं. उनके इन दावों के बीच ही, कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोला था और हिंसा की थी, जिसमें कैपिटोल पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें-US कैपिटोल हिंसा : एफबीआई ने दंगाइयों के खिलाफ शुरू की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details