वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा तय की गई मंगलवार की समयसीमा से पहले जिन लगभग 300 अमेरिकी नागरिकों की, अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा है, अमेरिका उन्हें निकालने में सक्षम है.
उन्होंने यह भी कहा कि बाइडन प्रशासन की वर्तमान योजना के अनुसार, अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में कोई दूतावास नहीं रखा जाएगा. काबुल हवाई अड्डे पर हाल में हुए आत्मघाती हमले के बाद बाइडन ने एक और हमला होने की चेतावनी दी थी.
सुलिवन ने कहा कि अमेरिका ने अन्य देशों में यह दिखाया है कि वह जमीन पर स्थायी उपस्थिति के बगैर भी आतंकवाद के खतरे को कुचलने में सक्षम है.
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में भी अमेरिका ऐसा ही करेगा. बाइडेन ने हवाई अड्डे पर हमले के लिए जिम्मेदार इस्लामिक चरमपंथी संगठन के विरुद्ध हवाई हमले जारी रखने का संकल्प लिया है. सुलिवन ने सीबीएस चैनल पर एक कार्यक्रम में कहा कि जो अमेरिकी नागरिक बाइडेन द्वारा तय की गई समयसीमा तक अफगानिस्तान से तत्काल निकलना चाहते हैं, उन्हें निकालने की क्षमता अमेरिका के पास है.