वाशिंगटन : अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों से अगले 24 से 48 घंटे में देश छोड़ने के लिए कहा है. वहीं, पश्चिमी खुफिया अधिकारियों द्वारा यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का खतरा जताए जाने के बीच अमेरिका यूक्रेन में अपने दूतावास को खाली करने की तैयारी कर रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. सुलिवन ने मीडिया को दिये बयान में कहा, 'हम इस बिंदु पर स्पष्ट होना चाहते हैं. यूक्रेन में किसी भी अमेरिकी को जल्द से जल्द अगले 24 से 48 घंटों में देश छोड़ देना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी वहां रहते हैं तो वे बिना किसी गारंटी के जोखिम उठा रहे हैं. रूसी आक्रमण की स्थिति में अमेरिकी सेना की ओर से निकालने का कोई अन्य अवसर या संभावना नहीं रहेगा. यूक्रेन में मौजूदा हालात के बीच व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि एक विश्वसनीय रिपोर्ट है जिसमें आशंका जतायी गयी है कि यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक की समाप्ति से पहले ही हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि सीमा पर सेनाओं की तादात लगातार बढ़ायी जा रही है. किसी भी समय आक्रमण शुरू हो सकता है. व्लादिमीर पुतिन ऐसा आदेश देने का फैसला कर सकते हैं. मैं अपनी खुफिया जानकारी के विवरण पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन ऐसी अटकलें है कि आक्रमण हो सकता है. उन्होंने कहा कि जर्मनी, पोलैंड, आर्मेनिया में अमेरिकी सेना की तैनाती यूक्रेन में रूस से लड़ने के लिए भेजे जाने वाले सैनिक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूस के हमले से पश्चिम एशिया में अस्थिरता पैदा हो सकती है : अमेरिकी जनरल