दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने 'AstraZeneca' की एंटीबॉडी दवा को दी मंजूरी

FDA ने 'एस्ट्राजेनेका' (AstraZeneca) की जिस एंटीबॉडी दवा को मंजूरी दी है, उसका नाम 'एवुशेल्ड' है. यह दवा उन व्यस्क और 12 या उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए है, जिनके कोविड-19 रोधी टीके (anti-covid-19 vaccines) लेने के बाद भी उनके शरीर में पर्याप्त प्रतिरोधक क्षमता नहीं बन पाई है, या जिन्हें टीके लेने से गंभीर एलर्जी हो जाती है.

एस्ट्राजेनेका
एस्ट्राजेनेका

By

Published : Dec 9, 2021, 10:20 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों (US federal health officials) ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं (serious health problems) या एलर्जी से पीड़ित उन लोगों के लिए कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बनाने वाली एक दवा (immunity booster) को बुधवार को मंजूरी दी, जिन्हें टीकाकरण से पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल सकती है.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता निर्मित करना पिछले एक साल से इसका एक मानक उपचार रहा है. हालांकि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration-FDA) द्वारा जिस 'एस्ट्राजेनेका' की एंटीबॉडी (प्रतिरोधक क्षमता बनाने वाली) दवा को बुधवार को मंजूरी दी गई है, वह अलग है. यह पहली ऐसी दवा है, जो संक्रमण के खिलाफ दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान करेगी न कि केवल थोड़े समय के लिए.

कैंसर रोगी, अंग प्रत्यारोपण कराने वाले, गठिया जैसी बीमारियों से परेशान लोग इस दवा को ले सकते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि अमेरिका की आबादी का दो से तीन प्रतिशत हिस्सा इस दायरे में आता है.

पढ़ें : ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका का अनुसंधान केंद्र, 2,200 से ज्यादा साइंटिस्ट करेंगे रिसर्च

घोषणा से पहले मिनेसोटा विश्वविद्यालय के डॉ. डेविड बौलवेयर ने कहा कि ये लोग अब भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, क्योंकि उनके संक्रमण की चपेट में आने या उससे मौत होने का खतरा इन्हें अधिक है. उन्होंने कहा कि इस दवा से इनमें से कई लोग एक बार फिर अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट पाएंगे.

FDA ने 'एस्ट्राजेनेका' की जिस एंटीबॉडी दवा को मंजूरी दी है, उसका नाम 'एवुशेल्ड' है. यह दवा उन व्यस्क और 12 या उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए है, जिनके कोविड-19 रोधी टीके (anti-covid-19 vaccines) लेने के बाद भी उनके शरीर में पर्याप्त प्रतिरोधक क्षमता नहीं बन पाई है, या जिन्हें टीके लेने से गंभीर एलर्जी हो जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details