अमेरिका :संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की नव नियुक्त राजूदत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से म्यांमार सेना पर लोकतंत्र बहाल करने के लिए दबाव बढ़ाने की अपील की और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विश्व को फिर से जोड़ने तथा अमेरिका को दोबारा नेतृत्व करने वाला देश बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
मार्च में सुरक्षा परिषद की अमेरिका द्वारा अध्यक्षता के पहले दिन उन्होंने कई वैश्विक मुद्दों पर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि बाइडन प्रशासन ईरान के पिछले सप्ताह उसके परमाणु केन्द्रों पर अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण रोकने से हताश है.
अमेरिका एक मार्च से सुरक्षा परिषद का नेतृत्व कर रहा है.
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे लगता है कि यह एक मौका था, जिसे उन्होंने खो दिया है और हम उम्मीद करते हैं कि वे इस पर पुन: विचार करेंगे.
ग्रीनफील्ड ने बताया कि बाइडन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ईरान के पास कभी परमाणु हथियार नहीं होंगे और यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर ईरान 2015 परमाणु समझौते को पूरी तरह बहाल करता है तो अमेरिका भी ऐसा करने को तैयार है.
तेहरान ने अमेरिका और समझौते में शामिल अन्य देशों के साथ बैठक करने के यूरोपीय संघ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की बात करें तो वह अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वहां के नेता किम जोंग-उन को परमाणु हथियार कम करने के लिए राजी करने के असफल प्रयासों से पहले सुरक्षा परिषद के बड़े प्रतिबंधों का सामना कर रहा था.