वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की है. अमेरिका-आसियान डिजिटल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओ ब्रायन ने इस साझेदारी से अमेरिका और आसियान के देशों के एक अरब से अधिक लोगों की समृद्धि, सुरक्षा और भलाई के लिए मिलने वाले फायदे पर प्रकाश डाला.
उन्होंने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिका की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया.
आसियान को दुनिया के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं.