दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने की स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत - रॉबर्ट ओ ब्रायन

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत के रूप में आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की.

रॉबर्ट ओ ब्रायन
रॉबर्ट ओ ब्रायन

By

Published : Nov 14, 2020, 6:50 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की है. अमेरिका-आसियान डिजिटल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओ ब्रायन ने इस साझेदारी से अमेरिका और आसियान के देशों के एक अरब से अधिक लोगों की समृद्धि, सुरक्षा और भलाई के लिए मिलने वाले फायदे पर प्रकाश डाला.

उन्होंने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिका की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया.

आसियान को दुनिया के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं.

विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये के बीच बृहस्पतिवार को आसियान शिखर सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन शुरू हुआ था. दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ कई आसियान देशों के क्षेत्रीय विवाद हैं.

आसियान के 10 सदस्य देश इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया हैं.

पढ़ें - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और राजकुमार चार्ल्स ने दीपावली की शुभकामनाएं दी

ओ ब्रायन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत के रूप में शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जिन्होंने राष्ट्रपति की ओर से एक संदेश साझा किया. जिसमें अमेरिका-आसियान रणनीतिक साझेदारी की पांचवीं वर्षगांठ पर बधाई दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details