दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : हवाई के तटीय क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप - हवाई के तटीय क्षेत्र

अमेरिका के हवाई में रविवार को बिग आईलैंड के तट के निकट 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे द्वीप के निवासी घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप
भूकंप

By

Published : Oct 11, 2021, 11:10 AM IST

नालेहु (अमेरिका) : अमेरिका के हवाई में रविवार को बिग आईलैंड के तट के निकट 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे द्वीप के निवासी घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने रविवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और यह नालेहु के दक्षिण में करीब 17 मील (27 किलोमीटर) की गहराई में आया। एजेंसी ने बताया कि उसी इलाके में करीब 20 मिनट बाद एक बार फिर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया.

होनोलुलु में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. नालेहु में भूकंप के झटके के कारण एक गैस स्टेशन में रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुल गया और उसके अंदर रखी चीजें नीचे जमीन पर गिर गयीं.

भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हवाई के परिवहन विभाग ने बताया कि भूकंप से हवाई पट्टी, वाणिज्यिक बंदरगाह या राजमार्गीय पुलों को नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें - रूस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 16 यात्रियों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details