न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बीते दिनों अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हुए आतंकियों के हमले की कड़ी निंदा की है. वहीं, भारत ने कहा कि वह अफगानिस्तान में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने पर काफी चिंतित है.
हमले में हजारा समुदाय के 10 कामगारों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हुए थे. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इन खोरेसान प्रोविंस (आईएसकेपी) ने यह हमला किया था.