दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संरा महासचिव ने अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते का किया स्वागत - Guterres on US Taliban peace deal

अमेरिका और तालिबान ने युद्ध से बर्बाद हो चुके अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से दोहा में ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इस समझौते की सराहना की है. पढे़ं पूरा विवरण...

un-secretary-general-antonio-guterres-welcomes-us-taliban-peace-deal
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस

By

Published : Mar 1, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:58 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते की सराहना की और अफगानिस्तान में दीर्घकालिक राजनीतिक स्थायित्व के लिए किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया है.

उन्होंने पूरे अफगानिस्तान में हिंसा में कमी लाने के महत्व पर बल दिया.

अमेरिका और तालिबान ने युद्ध से बर्बाद हो चुके अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से शनिवार को दोहा में ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया.

इस समझौते से अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा.

अमेरिका-तालिबान के बीच 18 महीनों की वार्ता के बाद शांति समझौते पर हस्ताक्षर

गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, 'महासचिव अफगानिस्तान में दीर्घकालिक राजनीतिक स्थायित्व स्थापित करने के प्रयासों का स्वागत करते हैं. दोहा और काबुल में हुई आज की घटनायें इस संबंध में महत्वपूर्ण हैं.'

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अमेरिका और तालिबान के बीच बातचीत की मेजबानी करने के लिए कतर के प्रति आभार जताया.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details