दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सोमालिया के राजनीतिक संकट पर संयुक्त राष्ट्र ने बुलाया आपात सत्र - सोमालिया में गहराता संकट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमालिया के राजनीतिक संकट पर शुक्रवार को आपात सत्र बुलाया. सोमालिया में गहराते संकट से चुनाव प्रक्रिया लंबित होने तथा पूर्व अफ्रीकी क्षेत्र के और अस्थिर होने की आशंका है. पढ़ें पूरी खबर...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

By

Published : Sep 18, 2021, 4:41 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (U.N. Security Council) ने सोमालिया के राजनीतिक संकट (Somalia's political crisis) पर शुक्रवार को आपात सत्र बुलाया. सोमालिया में गहराते संकट से चुनाव प्रक्रिया लंबित होने तथा पूर्व अफ्रीकी क्षेत्र के और अस्थिर होने की आशंका है.

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत बार्बरा वुडवार्ड (Britain's U.N. Ambassador Barbara Woodward) ने सोमालिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता प्रकट की.

इससे पहले राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद (President Mohamed Abdullahi Mohamed) ने बृहस्पतिवार को अपने बयान में कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल (Prime Minister Mohammed Hussein Roble) के अधिकारियों को नियुक्त करने तथा हटाने के अधिकार को निलंबित कर दिया है. यह दोनों नेताओं के तेजी से बिगड़ते रिश्तों में टकराव का ताजा मामला है.

वुडवर्ड ने कहा कि बढ़ते तनाव से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और देश में अल-शबाब आतंकवादियों से लेकर अन्य चुनौतियों के साथ ही एक संवैधानिक संकट जन्म ले सकता है.

पढ़ें :रूढ़िवादी सोमालिया में राष्ट्रपति चुनाव में महिला उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद को चुनाव प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए दबाव बनाना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तेजी से अपने मतभेद सुलझा लें और सोमालिया के लिए आवश्यक सुरक्षा, शांति एवं स्थिरता भी सुनिश्चित हो.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details