संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (U.N. Security Council) ने सोमालिया के राजनीतिक संकट (Somalia's political crisis) पर शुक्रवार को आपात सत्र बुलाया. सोमालिया में गहराते संकट से चुनाव प्रक्रिया लंबित होने तथा पूर्व अफ्रीकी क्षेत्र के और अस्थिर होने की आशंका है.
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत बार्बरा वुडवार्ड (Britain's U.N. Ambassador Barbara Woodward) ने सोमालिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता प्रकट की.
इससे पहले राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद (President Mohamed Abdullahi Mohamed) ने बृहस्पतिवार को अपने बयान में कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल (Prime Minister Mohammed Hussein Roble) के अधिकारियों को नियुक्त करने तथा हटाने के अधिकार को निलंबित कर दिया है. यह दोनों नेताओं के तेजी से बिगड़ते रिश्तों में टकराव का ताजा मामला है.