न्यूयॉर्क :मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) में संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण मिशन के प्रमुख ने गुरुवर को चेतावनी दी कि विद्रोहियों के हमलों के कारण शांति बहाल करने के देश के प्रयासों को झटका लग सकता है. उन्होंने नागरिकों की रक्षा के लिए संरा के शांतिरक्षकों की संख्या बढ़ाने तथा मानवीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.
मानकेयूर नदियाये ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि विद्रोहियों के नए गठबंधन 'कोएलिशन ऑफ पेट्रिओट फॉर चेंज’ ने 'सरकार द्वारा राज्यशक्ति के किसी भी तरह के प्रदर्शन, चाहे ये उसके अधिकारी हों या भी सुरक्षा बलों के सदस्य’ उनके खिलाफ हमले शुरू किए हैं.'
उन्होंने कहा कि गठबंधन के लड़ाकों ने हाल के हफ्तों में संरा के सात शांतिरक्षकों की हत्या की है तथा 'जमीनी स्तर पर हालात तनावपूर्ण हैं.'