दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख अफगानिस्तान को धन देने के मुद्दे पर करेंगे बैठक - अफगान संकट

अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने से वहां संकट गहरा गया है. लोग देश छोड़कर जा रहे हैं या फिर उनके सामने भविष्य को लेकर अनिश्चितता है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस अफगानिस्तान में बढ़ रहे मानवीय संकट से निपटने के लिए धन देने के मुद्दे पर बैठक करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस

By

Published : Sep 4, 2021, 3:35 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस अफगानिस्तान में बढ़ रहे मानवीय संकट से निपटने के लिए कोष बढ़ाने के संबंध में जेनेवा में 13 सितंबर को मंत्रिस्तरीय बैठक करेंगे. अफगानिस्तान की आधी आबादी को सहायता की जरूरत है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को कहा कि गुतारेस अफगान लोगों तक पूर्ण तथा निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचना सुनिश्चित करने के लिये भी अपील करेंगे.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र 2021 के लिए 1.3 अरब डॉलर की अपील करता है ताकि एक करोड़ 80 लाख से अधिक लोगों को मदद दी जा सके. प्रवक्ता ने कहा, 'अफगानिस्तान पर मानवीय संकट मंडरा रहा है. तीन में से एक अफगान को नहीं पता कि उन्हें अगला भोजन कैसे मिलेगा. अगले 12 माह में पांच वर्ष से कम उम्र के आधे बच्चों के कुपोषित होने की आशंका है.'

पढ़ें- अफगानिस्तान : मुल्ला बरादर होगा नई सरकार का मुखिया, ईरान की तर्ज पर पूरी व्यवस्था

इससे पहले शुक्रवार को दुजारिक ने कहा था कि महासचिव अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों को सुविधाएं देने और परिवहन में मदद के लिए डेनमार्क, कजाखस्तान, उत्तरी मैसेडोनिया, पाकिस्तान, पोलैंड, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के आभारी हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details