दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना से जंग : यूएन प्रमुख बोले- दुनिया को लेनी चाहिए दक्षिण कोरिया से सीख - corona cases in south korea

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कहा दुनिभर के देशों को कोरोना से निबटने के लिए दक्षिण कोरिया की राह पर चलना चाहिए. बता दें कि दक्षिण कोरिया में वर्तमान में 1454 सक्रिय मामले हैं. देश में नौ हजार से अधिक लोग इस महामारी से स्वस्थ्य हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

एंतोनिया गुतारेस
एंतोनिया गुतारेस

By

Published : May 1, 2020, 1:00 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि विश्व दक्षिण कोरिया के 'उल्लेखनीय उदाहरण' का अनुसरण करेगा. जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में 'अत्यधिक सफल रहा है और कोविड-19 से उबरने में जलवायु परिवर्तन से निबटने की योजना बना रहा है.

गुतारेस ने गुरुवार की उस घोषणा की ओर संकेत किया कि कोरिया गणराज्य में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं है.उन्होंने कहा कि साथ ही दक्षिण कोरिया ने महामारी से निपटने में बहुत महत्वाकांक्षी योजनाएं पेश की.

इसमें नए कोयला संयंत्रों पर प्रतिबंध और मौजूदा संयंत्रों के उत्सर्जन में कमी लाना शामिल है. गुतारेस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि कोरिया गणराज्य के इस उदाहरण का दुनिया में कई अन्य देश भी अनुसरण करेंगे.'

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटों में चार मामले सामने आए हैं. इससे देश में संक्रमितों की संख्या 10,765 हो गई है और 247 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 9,059 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

पढ़ें :भारतीय मूल की लड़की ने किया नासा के पहले मंगल हेलीकॉप्टर का नामकरण

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से 33 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. वहीं 2,34,108 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details