संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र (United Nation-UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (General Secretary Antonio Guterres) ने शनिवार को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर स्थायी खाद्य प्रणालियों की दिशा में कार्रवाई में बदलाव को प्रोत्साहित किया. इस वर्ष के विश्व खाद्य दिवस की थीम 'हमारे कार्य हमारा भविष्य' हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने एक वीडियो संदेश में कहा कि विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) न केवल ग्रह पर हर व्यक्ति को भोजन के महत्व की याद दिलाता है, बल्कि दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा (Food Security) हासिल करने के लिए कार्रवाई को प्रोत्साहित किया है.
उन्होंने कहा कि आज लगभग 40 प्रतिशत मानवता तीन अरब लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं उठा सकते हैं. भूख के बढ़ने से कुपोषण (malnutrition) और मोटापा (obesity) भी बढ़ रहा है. कोविड -19 के आर्थिक प्रभावों ने खराब स्थिति को और भी बदतर बना दिया है. उन्होंने कहा कि महामारी (pandemic) ने अतिरिक्त 14 करोड़ लोगों को अपनी जरूरत के भोजन तक पहुंचने में असमर्थ छोड़ दिया है.
गुटेरेस ने कहा कि उसी समय, जिस तरह से हम भोजन का उत्पादन, उपभोग और बबार्दी करते हैं, वह हमारे ग्रह पर भारी पड़ रहा है. यह हमारे प्राकृतिक संसाधनों, जलवायु और प्राकृतिक पर्यावरण पर ऐतिहासिक दबाव डाल रहा है और हमें सालाना अरबों डॉलर खर्च कर रहा है. जैसा कि इस वर्ष का विषय स्पष्ट करता है, परिवर्तन की शक्ति हमारे हाथ में है.