दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र का अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव खत्म करने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया है. धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा का शिकार होने को लेकर मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के अपने संदेश में पीड़ितों का स्मरण करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने यह संदेश दिया.

UN chief
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस

By

Published : Aug 24, 2020, 8:00 AM IST

संयुक्त राष्ट्र :संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव और अन्य संबंधित घृणा अपराधों को समाप्त करने का आह्वान किया.

धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा का शिकार होने को लेकर 22 अगस्त को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के अपने संदेश में पीड़ितों का स्मरण करते हुए गुतारेस ने कहा 'धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता का अधिकार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में दृढ़ता से निहित है और यह समावेशी, समृद्ध और शांतिपूर्ण समाज की आधारशिला है.'

पढ़ें: अमेरिका : प्रतिनिधि सभा में बहुमत से पारित हुआ पोस्‍टल सर्विस विधेयक

उन्होंने आगे यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी में वृद्धि के साथ ही नस्लवाद और भेदभाव की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details