न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत को एक दुखदायी पड़ाव बताया है.
महामारी से मौत के आंकड़े के 10 लाख के पार पहुंच जाने के बाद जारी एक बयान में गुटेरेस ने इसे स्तब्ध करने वाला आंकड़ा करार दिया. उन्होंने कहा वे माता, पिता, पत्नी, पति, भाई और बहन थे. दोस्त और सहकर्मी थे. इस बीमारी के बरकरार रहने से दर्द कई गुना बढ़ गया है. संक्रमण के जोखिम की वजह से परिवार घरों में ही रह रहे हैं और जीवन में दुख या आनंद मनाना अक्सर असंभव हो रहा है.