न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के सबसे गरीब देशों में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई को वित्तपोषित करने का फैसला लिया है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोरोना को पूरी मानव जाति के लिए खतरा बताया है. गरीब देशों के सामने महामारी के गंभीर संकट को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने दो अरब डॉलर की 'वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना' की शुरुआत की है.
कोरोना के खिलाफ गरीब देशों की लड़ाई, संयुक्त राष्ट्र ने बनाई दो अरब डॉलर की योजना - fight against corona
कोरोना वायरस से दुनिया के 190 से ज्यादा देश-क्षेत्र त्रस्त हैं. पीएम मोदी की पहल पर सार्क देशों के प्रमुखों ने 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर के फंड के लिए अपने स्तर से आर्थिक योगदान दिया है. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस महामारी से निपटने के लिए गरीब देशों की मदद की योजना बनाई है.
बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने कहा, दुनिया एक अभूतपूर्व खतरे का सामना कर रही है. कोरोना वायरस महामारी ने तेजी से दुनिया भर में पैर पसारा है. इसने पीड़ितों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया और वैश्विक अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल दिया है.
कोरोना वायरस के लिए 'वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना' के शुभारंभ पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोरोना पूरी मानवता के लिए चुनौती बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरी मानवता को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए.