कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम देशों के दावे अनुसार ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले यूक्रेनी हवाई जहाज को कथित तौर पर एक मिसाइल हमले में गिराया गया, लेकिन अभी तक यह पुष्ट नहीं है. हमने अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा को सबूत देने के लिए बोला है.
जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम ब्लॉग पर लिखा, 'हम अपने प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. विमान पर मिसाइल हमले को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन अभी तक यह अपुष्ट हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडाई सरकारों द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार हम अपने सहयोगियों को घटना की जांच करने वाले आयोग को सबूत देने के लिए कहा है. यह सारी बातें जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम ब्लॉग पर लिखा है.
बता दें कि तेहरान के पास बुधवार को एक जेट टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 176 लोग मारे गए थे.