दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तेहरान विमान दुर्घटना : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से सबूत मांगा

तेहरान के पास बुधवार को एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिस पर सवार सभी 176 लोग मारे गए थे. इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमले के कुछ मिनट बाद ही यह दुर्घटना हुई थी. अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने ईरान से विमान पर दागी मिसाइल पर आरोप लगाया था. इसपर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा को विमान दुर्घटना पर सबूत देने के लिए बोला है. जानें विस्तार से...

ukrainian president on missile attack on plane in iran
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की

By

Published : Jan 10, 2020, 6:06 PM IST

कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम देशों के दावे अनुसार ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले यूक्रेनी हवाई जहाज को कथित तौर पर एक मिसाइल हमले में गिराया गया, लेकिन अभी तक यह पुष्ट नहीं है. हमने अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा को सबूत देने के लिए बोला है.

जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम ब्लॉग पर लिखा, 'हम अपने प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. विमान पर मिसाइल हमले को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन अभी तक यह अपुष्ट हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडाई सरकारों द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार हम अपने सहयोगियों को घटना की जांच करने वाले आयोग को सबूत देने के लिए कहा है. यह सारी बातें जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम ब्लॉग पर लिखा है.

बता दें कि तेहरान के पास बुधवार को एक जेट टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 176 लोग मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें- ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

गौरतबल है कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमले के कुछ मिनट बाद ही यह दुर्घटना हुई थी.

तेहरान ने एक तकनीकी खराबी का आरोप लगाया, जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडाई अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने ईरान से विमान पर दागी जा रही एक मिसाइल का वीडियो प्राप्त किया हैं.

जेलेंस्की ने कहा कि वह शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ विमान दुर्घटना में चल रही जांच के संबंध में बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details