दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के बचाव दल से अलग हुए दो प्रमुख वकील - डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई शुरू होने से महज करीब एक सप्ताह पहले उनके बचाव पक्ष दल से दो प्रमुख वकील बुच बोवर्स और देबोराह बार्बियर अलग हो गए हैं, जिसके बाद बचाव पक्ष की रणनीति को लेकर अनिश्चय की स्थिति बन गई है.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jan 31, 2021, 9:55 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई शुरू होने से महज करीब एक सप्ताह पहले उनके बचाव पक्ष दल से दो प्रमुख वकील अलग हो गए हैं. इस घटनाक्रम से परिचित दो अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दो प्रमुख वकीलों बुच बोवर्स और देबोराह बार्बियर के अलग होने के कारण बचाव पक्ष की रणनीति को लेकर अनिश्चय की स्थिति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, मामले की दिशा को लेकर मतभेद के कारण बुच और बार्बियर का अलग होने का फैसला परस्पर सहमति से लिया गया.

एक सूत्र ने बताया कि बचाव दल में अन्य वकीलों को शामिल किया जाएगा और एक या दो दिन में इस बारे में घोषणा की जाएगी.

पढ़ें :कैलिफोर्निया में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारत ने की कड़ी निंदा

ट्रंप पर आरोप है कि कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हिंसक धावा बोलने के लिए उन्होंने भीड़ को उकसाया. इस मामले में आठ फरवरी से सुनवाई शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details